बारां (फिरोज़ खान )। बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा गुरूवार को नगर परिषद भवन में प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टे वितरीत किए गए।
नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार पट्टे तैयार किए जाकर समय-समय पर लाभार्थियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है। आज इसी कडी में बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद द्वारा तैयार किए गए 125 पट्टे लाभार्थियों को वितरीत किए गए। विधायक पानाचंद मेघवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पारस ने बताया कि 45 आवासों के तथा 80 भूमि रूपान्तरण के कुल 125 पट्टे लाभार्थियों को बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा वितरीत किए गए। इस दौरान नगर परिषद के उप सभापति नरेश गोयल पैंतरा, पार्षदगण, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, सफाई निरीक्षक, स्टाफ सहित बडी संख्या में लाभार्थी नगर परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सम्पूर्ण प्रदेश में पट्टे वितरीत किए जा रहे है। बारां जिले में भी बडी संख्या में पट्टे तैयार किए जाकर सम्बन्धित लाभार्थियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है। लाभार्थियों की भूमि, मकान का उन्हें पट्टा मिलने पर वह उस सम्पत्ति के बदले बैंक आदि वित्तीय संस्थाओं से आर्थिक राशि अपने व्यवसाय, शादी-विवाह आदि जरूरतों को पूर्ण करने के लिए प्राप्त कर सकेंगे।