-अंजुमन मदरसे में होगा कक्षा कक्षों का निर्माण

बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)।अंजुमन मदरसा के शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को अंजुमन मेरीज हाल पहुंचे बारां अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने मदरसा अंजुमन इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय बारां का विधायक कोष से तामीर होने वाले कक्षा कक्षो के 22.50 लाख रुपयो का निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काट कर किया ,प्रोग्राम की शुरूवात तिलावते कुरान हाफीज नूरी द्वारा की गई , साथ ही मदरसे के बच्चों द्वारा नाते पाक पेश की गई,कार्यक्रम में विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के हितों को लेकर बेहतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए राज्य सरकार की और से अनेक कदम उठाए गए हैं,शिक्षा से ही समाज की उन्नती संभव है ,इस दोरान नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ,उपसभापति नरेश गोयल ,अंजुमन मदरसे के सदर माजिद सलीम ,नायाब सदर जाकिर मंसूरी ,पूर्व वॉयस चेयरमैन अब्दुल गनी ,पूर्व काग्रेस जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान ,अल्प संख्यक अध्यक्ष शाहिद कुंडी,मदरसे कमेटी चेयरमैन नियाज मोह,मन्नू पठान,हज कमेटी चेयरमैन लियाकत अली मेव ,शहर काजी अब्दुल कय्यूम प्रदीप काबरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

You missed