– 5 जून तक होगी टेंडर प्रक्रिया पूरी
नोखा ,(ओम दैया ) । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आज दोपहर में सीएचसी नोखा में लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु जमीन देखने पहुंचे । इस दौरान विधायक बिश्नोई के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता राजाराम सोनी, सहायक अभियंता लव मुदगल एवं सीएचसी प्रभारी सुनील बोथरा उपस्थित रहे ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा सीएचसी में
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा 1.44 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगना है उस सिलसिले में आज अधिकारियों सहित प्लांट लगने वाले स्थान का चयन करने चिकित्सालय पहुंचे है ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो । इसलिए बराबर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से बराबर सम्पर्क में हूँ ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने हेतु 5 जून तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 7 जून के बाद ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा । यह प्लान्ट 600 एलपीएम क्षमता का है जिससे 100 बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई होगी और प्रति दिन 100 से ज्यादा सिलेंडर भी भर सकते है । इसमे एक प्लांट रूम, एक मैनिफोल्ड रूम, एक एचटी मीटर रूम बनेगा ।
इस दौरान डॉ गिरधारीलाल, नर्सिंग स्टाफ बस्तीराम सहित मौजूद रहे ।