बीकानेर, ( तोलाराम मारू)। दिल्ली में नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था और उसको आकार देने वाले राजस्थान के मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास को प्रधानमंत्री ने जमकर तारीफ़ की थी और संसद भवन में भूरी – भूरी प्रशंशा के साथ ऐतिहासिक कलाकारी के लिए उनको सम्मानित किया था । विलक्षण प्रतिभा के धनी श्री लक्ष्मण व्यास का श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर विप्र फाऊंडेशन इकाई श्री डूंगरगढ़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने स्वागत अभिनंदन किया । इस दौरान साफा, माला से स्वागत अभिनंदन किया गया ओर अशोक स्तंभ की तस्वीर भेंट की । इस शुभ अवसर पर विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष श्याम सुंदर पुरोहित, शिक्षाविद् सुरेंद्र चुरा, चेयरमैन मानमल शर्मा,गजानंद बोहरा,श्यामसुंदर पांडिया,भवानी प्रकाश तावनिया,महेश राजोतिया,पार्षद सत्यनारायण नाई,गोपाल प्रजापत,विक्रम सिंह शेखावत,रजत आसोपा,लोकेश गौड़,पवन उपाध्याय,श्याम सुन्दर जोशी,श्री किशन मोट,बलवीर मोट, श्यामसुंदर सारस्वत हेमासर,नवरतन राजपुरोहित,सुनील तावनियां,बलवीर माेट,कन्हैयालाल शर्मा, संतोष बिनायकिया मांगीलाल उपाध्याय,रामप्रसाद छंगाणी,बाबूलाल व्यास,देवकिशन छंगाणी,पवन व्यास,पवन देरासरी,विवेक उपाध्याय,सूर्यकांत चूरा, संजय चूरा, राधेश्याम छंगाणी आदि जनप्रतिनिधि, गणमान्य अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।