

बीकानेर- 22 जुलाई- विप्र फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी प्रवेश जोशी ने बताया कि बीकानेर शहर द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी में बढ़ते संक्रमण की चेन को रोकने हेतु बुधवार को चौथे दिन अत्याधुनिक कोरियर फॉगिंग मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास के नेतृत्व में आज अभियान की शुरुआत बजरंग कॉलोनी में भागवत वक्ता गोपाल व्यास, बीकानेर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती इंदिरा व्यास ने किया । बजरंग कॉलोनी के हर आस पास के गलियों में छिड़काव किया गया ।


इस अवसर पर फाउंडेशन के महामंत्री योगेश बिस्सा,उपाध्यक्ष अनिल आचार्य,सचिव के सी ओझा,छोटूलाल चुरा,विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री जितेंद भादाणी,जिला मंत्री दीपक व्यास, भूपेंद्र चौधरी सनातन धर्म साधना पीठ के अधिष्ठात्री पंडित भाई श्री व्यास,राजू रँगा,राजेश आचार्य,योगेश,टीनू पंजाबी,लाला बिस्सा व्यास,सचिन,महेंद्र,सुनीता,कमला,दुर्गा,विद्या,दिव्या ने सहयोग किया । विप्र फाउंडेशन जॉन बी 1 के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में क्षेत्र के लोगो विशेषकर महिलाओं का अच्छा सहयोग मिल रहा है । कल 23 जुलाई को यह अभियान स्वामियों का मोहल्ला,व वार्ड 57 के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।
