

अलवर ,। साइबर ठगों के खिलाफ जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस की टीम में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड, 2.46 लाख रुपए नगद व दो मोबाइल के साथ एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
        एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एसएचओ बड़ौदामेव बने सिंह उपनिरीक्षक मय टीम के लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए गश्त पर थे। चेकिंग के दौरान कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक के पास सन्दिग्ध रूप में खड़ा एक नाबालिग पुलिस को देख भागने लगा।
       जिसे पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड, 2.46 लाख रुपए नगद व दो एंड्राइड मोबाइल मिले। इस पर मुकदमा पंजीबद्ध कर नाबालिग् को निरुद्ध कर संप्रेषण गृह अलवर में दाखिल कराया गया। पुलिस टीम में एसएचओ बने सिंह के साथ एएसआई उमरदीन, कांस्टेबल गोपाल सिंह, मनीष कुमार, बुगल सिंह व सत्य प्रकाश शामिल थे।
                ————-
