बीकानेर।बीकानेर लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत संवित् सोमगिरी जी महाराज देवलोक गमन के बाद बुधवार को उनके शिष्य विमर्श नंद गिरी महाराज लालेश्वर मठ का अधिष्ठाता बनाया गया है । इस मौके पर बीकानेर के पूर्व राज घराने राजघराने की राजकुमारी एवं पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने उनका तिलक किया तथा शॉल ओढ़ाकर गद्दी पर बिठाया। इस अवसर पर मौजूद संतों के सानिध्य में विमर्शानंद महाराज को लालेश्वर मठ का अधिष्ठाता बनाया गया ।इस अवसर शहर के गण्यमान्य नागरिक मौजूद थे।