बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
कोतवाली एएसआई मातादीन ने बताया कि सुनारों की बड़ी गुवाड़ में विवाहिता पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तब तक परिजनउसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। पीहर पक्ष के ससुराल वालों पर आरोप लगा रहे है। मृतका की शादी दस साल पहले हुई थी। इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत कैसे हुई इसका पता चल सकेगा।