

मथुरा,(रिपोर्ट :- रजत शर्मा)। जनपद में लक्ष्मीनगर यमुनापार स्थित विवेकानंद सैनिक अकादमी के 10 छात्रों का प्रथम प्रयास में ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। संस्था के संचालक कृष्णा फौजदार ने बताया कि देश में 33 सैनिक स्कूल हैं एवं 18 नवीन सैनिक स्कूल बनाए गए हैं। सैनिक स्कूल के छात्रों के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा एनडीए में 25% सीटें आरक्षित की जाती हैं। सैनिक स्कूल देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में सम्मिलित हैं, जहां प्रतिभावान विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में नेहा सारस्वत, राखी, अमन, मोहित, सचिन, अंकित, विवेक, हर्षित सारस्वत, अमित, देव, विष्णु आदि का चयन हुआ है। छात्रों में खुशी की लहर है।
लिखित परीक्षा में पास विद्यार्थी साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल में पूर्ण करेंगे।
संस्था संचालक कृष्णा फौजदार ने बताया कि यह परिणाम विद्यार्थी एवं शिक्षकों की अथक मेहनत का परिणाम है।
सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान केके गौतम, गौरव चौधरी, अमित सारस्वत ,मनीष चौधरी लक्ष्मीनारायण चौधरी, देवेंद्र चौधरी, गौरव सारस्वत, धर्मवीर जी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।