जयपुर। गुरुवार को राजधानी के भट्टारकजी की जैन नशिया में विश्व जैन संगठन जयपुर शाखा द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मिलित हुए और जैन तीर्थो और जैन धर्म के संरक्षण को लेकर 17 दिसंबर से नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर ” देशव्यापी जैन तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ ” जन आंदोलन के लिए समाज से शामिल होने का आवाहन किया। गुरुवार को आयोजित सभा को विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन दिल्ली ने संबोधित किया और आंदोलन के लेकर जानकारियां साझा की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि गुजरात में गिरनार की सबसे ऊंची 5 वी चोटी उर्जयंत पर 22 वे तीर्थंकर नेमिनाथ मोक्षस्थल पर वर्ष 2004 में अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर जैन समाज के साथ दुर्व्यवहार कर पूजा, दर्शन ना करने देने और पूर्व सांसद महेश गिरि द्वारा 7 अक्टूबर, 28 अक्टूबर को आयोजित सभाओं और 3 नवंबर को जारी वीडियो में जैन समाज को डराने, जैन साधुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकियां देने, जैन समाज को बदनाम करने और दो समुदायों को झूठे व बेबुनियाद तथ्यों पर आपस में लड़ाने के विरुद्ध संगठन द्वारा 3 नवंबर को गुजरात सरकार को प्रेषित याचिका पर कार्यवाही न किए जाने और उड़ीसा की प्रसिद्ध खंडगिरी उदयगिरि में कलिंग जैन राजा खारवेल गुफा व महाराष्ट्र में अंजनेरी की जैन गुफा से अवैध अतिक्रमण हटाकर संरक्षित कराने के लिए 17 दिसंबर से अहिंसातमक देशव्यापी तीर्थ बचाओ, धर्म बचाओ जनआन्दोलन शुरू किया जायेगा। जिसके लिए संगठन द्वारा संपूर्ण भारत में जैन समाज का आवाहन किया जा रहा है।

शाखा जयपुर अध्यक्ष बाबू लाल जैन ने कहा कि यदुवंशी क्षत्रिय श्री कृष्ण जी के चचेरे भाई 22 वे जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ मोक्षस्थल गिरनार पर जैन समाज सदैव पूजा दर्शन करता आया लेकिन प्रशासन की लापरवाही से 5 वी टोंक पर जैन यात्रियों सहित सभी को सुरक्षित दर्शन किए जाने के गुजरात हाई कोर्ट के 17 फरवरी 2005 के आदेश की अवहेलना दुखद है। केंद्र सरकार और गुजरात, महाराष्ट्र और उड़ीसा सरकार से जैन समाज के साथ न्याय करने की मांग करते हुए गिरनार जी, खारवेल और अंजनेरी की गुफाओं जैसे प्राचीन तीर्थो पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है, जिसको देशभर से भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों ने जन आन्दोलन में सम्मिलित होने एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सभा में उपस्थित जैन समाज अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा महामंत्री अधिवक्ता हेमंत सोगानी, जयपुर नगर निगम हैरिटेज पार्षद पारस जैन, तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी रविन्द्र बज, दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, राजस्थान जैन सभा महामंत्री मनीष वैध, युवा महासभा महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, जैन बैंकर्स फोरम अध्यक्ष भागचंद जैन, जैन पत्रकार संघ से अखिल बंसल, दिगंबर जैन महासभा महामंत्री महावीर बाकलीवाल, प्रमोद बाकलीवाल, कमलेश जैन, अशोक जैन गुड्डा, नरेश कासलीवाल, लोकेश जैन, रवि जैन, अभिषेक सांघी, राखी जैन, डॉ हिमांशु जैन सहित विभिन्न गणमान्यों ने तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए जैन समाज और धर्म के तीर्थ स्थलों और मंदिरों सहित जैन साधुओं की रक्षा करने का आवाहन किया।

महामंत्री आशीष जैन ने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले जन आंदोलन में जयपुर सहित प्रदेश के सभी 50 जिलों से जैन श्रावक और श्राविकाएं ” जैन तीर्थ बचाओ, धर्म बचाओ ” आंदोलन में सम्मिलित होगे। राजधानी जयपुर से 16 दिसंबर को मध्य रात्रि में बसें लगाई गई है जिसमें भारी संख्या में जैन नागरिक दिल्ली के लिए कुछ करेगे। अन्य जिलों में भी प्रभारियों और संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है जो अगले 3-4 दिनों में अपने अपने जिलों की व्यवस्थाओं का संचालन करेगे।