जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय (डी-नोवो)(एनआईए) के स्नातकोत्तर शल्य तंत्र विभाग के द्वारा हिमालय ड्रग कंपनी के सहयोग से वर्ल्ड पाइल्स दिवस के अवसर पर पाइल्स रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पाइल्स रोगियों को निशुल्क परामर्श और औषधियां दी गई। इस शिविर में कुल 104 रोगियों को परामर्श और चिकित्सा दी गई। शिविर का उदघाटन भी पाइल्स रोगी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शल्य तंत्र विभागाध्यक्ष प्रो. पी हेमंत कुमार, चिकित्सालय उपाधीक्षक प्रो. आरके जोशी, प्रो. सुरेंद्र वेदपाठक, प्रो. शमसा फैयाज, प्रो. अनीता शर्मा प्रो. सुरेंद्र शर्मा एवं विभागीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, डॉ नरिंदर सिंह, डॉ मनोरमा सिंह, डॉ लोकेंद्र पहाड़िया एवं डॉ राहुल शर्मा भी उपस्थित थे।