– फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, बीकानेर तथा एसोसिएशन की विभिन्न इकाइयों ने कार्यक्रम आयोजित किए
बीकानेर। फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, बीकानेर ने 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस हर्ष पूर्वक मनाया ।
मीडिया प्रभारी सुनील बच्छ ने बताया कि धरणीधर रंगमंच में विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम समारोह रखा गया। अतिथियों द्वारा श्री गणेश पूजन व दीपक प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
डॉ. गौरीशंकर जोशी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट, पी बी एम अस्पताल), घनश्याम लाल पंचारिया (प्रशासनिक अधिकारी), डी. पी. पच्चीसीया (जिला उद्योग संघ), जुगल राठी (भामाशाह व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष), रामेश्वर पाणेचा (गौतम सेवा ट्रस्ट), विक्रम जागरवाल (महासचिव, बीकानेर प्रेस क्लब), पूनमचंद कच्छावा (टेंट एसोसिएशन) ग्वाल दास जोशी (साउण्ड एसोसिएशन), हेमंत सुथार (सीए) मुख्य अतिथि रहे। एसोसिएशन के संरक्षक बी. जी. बिस्सा व सीताराम मित्तल के सुपुत्र सचिन मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का मोतियों की माला, दुपटा, दुशाला, राजस्थानी पगड़ी व संघ का मेमेंटो देकर स्वागत किया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में अतिथियों द्वारा फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, बीकानेर की वेबसाइट www.pasbikaner.com का लोकार्पण किया गया तथा केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक शिवराज पंचारिया ने बताया की आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, बीकानेर की मुख्य जिला इकाईयो मे, नोखा इकाई, देशनोक ईकाई, श्रीकोलायत जी इकाई, लूणकरणसर इकाई व अन्य भी कई स्थानों पर एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस का कार्यक्रम रखा गया और सभी ने केक द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।