बुधवार को योग परिषद द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर निकलेगी योग चेतना रैली

छीपाबडौद,(राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ) – विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष विश्व योग दिवस,योग सप्ताह एवं योग चेतना रैली का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।इसी कडी में आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी छिपाबड़ोद में चल रहे सप्त दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में मंगलवार को विश्व योग दिवस के जनरल योग प्रोटोकॉल का पूरा अभ्यास कराया गया। जिसमें विद्या भारती बारां के तत्वाधान में संचालित जिले के विभिन्न विद्यालयों के 200 आचार्य दीदियों ने योगाभ्यास किया।जिला योगशिक्षा प्रमुख सत्यनारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती के श्रेत्रीय योग शिक्षा प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा ने जिले के योगाचार्यों की योग दिवस तैयारी बैठक में चर्चा करते हुए योगमय जीवन व योगाभ्यास से जीवन परिवर्तन विषय पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विश्व योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आग्रह किया।सभी ने जिले के हजारों लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में जोड़े जाने का लक्ष्य रखा है।इस दौरान जिला योग शिक्षा प्रमख व विद्यालश: योगाचार्यों ने अपने सुझाव रखे और आमजन से आह्वान किया कि नियमित योगाभ्यास करने की प्रेरणा ले जीवन में योग को आत्मसात करें जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा।
-योग चेतना रैली का होगा आयोजन
विद्या भारती आधारभूत विषय प्रमुख व प्रशिक्षण शिविर के शिविरार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आमजन को जागरूक करने हेतु छीपाबड़ौद नगर के विभिन्न मार्गों से विद्या भारती योग परिषद बारां के बैनर तले योग चेतना रैली का आयोजन बुधवार को किया जायेगा।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रैली संयोजक हरिसिंह गौचर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रबंधकों की बैठक लेकर योग चेतना रैली को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। योग चेतना रैली में आचार्य विभिन्न बैनर योग जागरण श्लोक के माध्यम से समाज मे जन जागरण करेंगे। यह जानकारी विद्या भारती के प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

You missed