बीकानेर, / ओम एक्सप्रेस
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर द्वारा रविवार को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को राजस्थान के मानद स्टेट कमिश्नर एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर ए एच गोरी ने स्कार्फ पहनाया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन एक विश्वव्यापी संगठन है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 अगस्त को विश्व स्काउट स्काउट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने स्कार्फ से जुड़ी विश्व बंधुत्व की भावना के बारे में जानकारी दी। साथ ही महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रमुख मोडाराम, जिला कलक्टर नमित मेहता को भी स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन सदैव समाजसेवी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता है। कोरोना काल में भी स्काउट गाइड संगठन ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है। सी ओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानी शंकर जोशी, डूंगर कॉलेज के रोवर लीडर सुशील कुमार यादव एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे।