बीकानेर । भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा की ओर से रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पवनपुरी में शनिश्चर मंदिर के पास नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर तथा महिलाओं में स्वास्थ्य के संबंध में संगोष्ठी आयोजित की गई। शिविर में 128 महिलाओं व बालिकाओं के रक्तचाप, मधुमेह व हिमोग्लोबिन आदि की जांच की तथा उचित परामर्श दिया। बच्चों व महिलाओं को टॉनिक, दवाइयां नि:शुल्क दी गई।

arham-english-academy
भारत विकास परिषद मीरां शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि चुग ने बताया कि शिविर में संगठन की अध्यक्ष और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दिप्ती बहल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.कपिला स्वामी ने बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। वहीं रक्त व अन्य जांचें तकनीशियन पुनीतशर्मा व हसन अली ने की। संगठन सचिव सुसन भाटिया, छवि गुप्ता,कौशल पारीक व मंजू मितल ने भी सेवाएं दी।

संगोष्ठी में संगठन की अध्यक्ष और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दिप्ती बहल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.कपिला स्वामी ने शनिचर मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी व शहर के विभिन्न इलाकों से आई महिलाओं से कहा कि वे अपने तथा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरूक रहें। शारीरिक स्वच्छता के साथ शुद्ध व सात्विक खाने का उपयोग लें। बालिकाओं की किशोरी अवस्था के दौरान होमोग्लोबिन की जांच करवाकर उन्हें हरी सब्जी, आइरन की गोली आदि दें। चने,दालें व अंकुरित भोजन, हरी सब्जी के नियमित सेवन करने, कुरकुरा व फास्टफूड से परहेज रखने पर स्वास्थ्य बेहतर रह सकता है।

cambridge convent school bikaner