शमसाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शमशाबाद में श्री भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ लोकेश आनंद जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथ यात्रा दाऊजी मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना राजाखेड़ा रोड होते हुए आगरा रोड फतेहाबाद रोड जारोली टिले पर संपन्न हुई। श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण के हित में हिंदू संगठन के लोगों ने रथयात्रा निकाली। रथ यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रथ यात्रा आशीष आर्य ब्रज प्रांत मैं प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाली गई। रथ यात्रा में भक्ति गीत रस धारा वही कि राम भक्त पैदल निजी वाहन बाइक ट्रैक्टर कार आदि वाहनों से चलते दिखाई दिए। रथ यात्रा में हजारों राम भक्तों के हाथ में भगवा रंग का झंडा जय श्रीराम के जयकारे लगाते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ रथ यात्रा में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे, विधायक जितेंद्र वर्मा,आशीष आर्य ब्रज प्रांत प्रमुख,पंकज खंडेलवाल, देवेंद्र त्यागी, महिपाल सिंह, अनुराग गुप्ता,सोनू बजरंगी, डिंपी बजरंगी, हरिओम सिंह हजारों की संख्या मैं भक्तगण मौजूद रहे।