बीकानेर, 20 मई। (शिव सोनी ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका दादी डाॅ. रतन मोहिनी ने बुधवार को बीकानेर संभाग के 25 केन्द्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी बहनों से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने कोविड 19 महामारी से स्वयं सुरक्षित रहते हुए आम लोगों मंें इस बीमारी के प्रति सुरक्षा रखने के लिए जागृृत करने का संदेश दिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, के क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि दादा डाॅ.रतन मोहिनी ने कहा कि लाॅक डाॅउन के दौरान सहज राज योग आदि योग साधना, ध्यान, अध्ययन, चिंतन-मनन से ब्रह्माकुमारी बहनें व संस्थान से जुड़े भाई-बहिनें स्वयं को आध्यात्मिक रूप् से परिष्कृत करें। गहन आध्यात्मिक व योग साधना से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता,आत्मबल व आत्म विश्वास बढ़ेगा।

बी.के.कमल ने अनुशासन के साथ बीकानेर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू आदि स्थानों के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय व दादी डाॅ.रतन मोहिनीजी के कोरोना महामारी के बचाव के लिए दिए गए निर्देशों को पूर्ण अनुशासन के साथ पालन करने का आश्वासन दिया।
संभागीय केन्द्र की ओर से बीकानेर के सेवा केन्द्र में आने वाले अनुयायियों के आॅडियो-वीडियों के माध्यम से सहज राज योग का अभ्यास करवाया जा रहा है। सार्दुल गंज का मुख्य सेवा केन्द्र व रानीसर बास सहित बीकानेर शहर व संभाग के सभी सेवा केन्द्र लाॅक डाॅउन के दौरान बंद रहेंगे।