-जेडीयू का अभेद्य दुर्ग है त्रिवेणीगंज
-2005 से ही बरकरार है कब्जा
– दुबारा टिकट मिलने से कार्यकर्ताओ में खुशी
बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट का सीट क्रमांक 44 है।यह सीट सुपौल जिले और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।यह आरक्षित सीट है। इस विधानसभा सीट से लगातार जनता दल यूनाइटेड का कब्जा बना हुआ है। वीणा भारती इस विधानसभा सीट से विधायक रही हैं।इस बार दुबारा विधानसभा से टिकट मिलने पर जनता दल यूनाइटेड के नेता व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।खुशी जाहिर करने वालो में जदयू युवा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, उपेन्द्र यादव,जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय अग्रवाल,हिमांशु मंडल, इंद्रभूषण मंडल,प्रखण्ड जदयू युवा उपाध्यक्ष विप्लव कुमार ,अंशु कुमार पौदार,अंकेश कुमार,हरि यादव सहित सभी कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग शामिल है।गौरतलब हो कि जेडीयू लगातार तीन बार से यहां से चुनाव जीत रही है। यह सीट जेडीयू के गढ़ के तौर पर उभरी है।राजनीतिज्ञों की मानो तो किसी भी दल के लिए इस सीट पर सेंध लगाना आसान नही माना जा रहा है।2015 का चुनाव 2015 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड की वीणा भारती ने लोक जनशक्ति पार्टी के अनंत कुमार भारती को हराया था।
जेडीयू ने रिकॉर्ड 52,400 मतों से जीत दर्ज की थी।यह विधानसभा सीट जेडीयू के गढ़ के तौर पर उभरी है।किसी भी पार्टी को इस सीट से लगातार इतनी बार जीत नहीं मिली।वीणा भारती साल 1995 में इन्होंने राजनीति में एंट्री ली।2015 में पहली बार विधायक चुनी गईं।वही टिकट मिलने पर वीणा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव,राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रामचन्द प्रसाद सिंह,प्रदेश अध्यक्ष बसिष्ठ नारायण सिंह,ललन सर्राफ के प्रति आभार प्रकट की है।