17 जुलाई को ट्रूपर रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा सॉन्ग
जयपुर। सिंगर रैपरिया बालम व आर्टिस्ट हनी शर्मा ने बताया कि स्वाभिमानी, देशभक्त, वीरयोद्धा, हौसले के धनी, अपनी मातृभूमि को आजाद रखने के लिये घास की रोटी खाकर जिन्दा रहने तथा दोबारा मेवाड़ राज्य का आधिपत्य स्थापित करने वाले महाराणा प्रताप राष्ट्र नायक के रूप में इतिहास और दुनिया में अमर हो गये। ऐसे राष्ट भक्त वीर महापुरुष की महिमा मे “शूरवीर” गीत समर्पित है।
उन्होंने आगे बताया कि ट्रूपर रिकॉर्ड्स व वर्चुअल प्लेनेट द्वारा इस गाने को प्रेजेंट किया जाएगा। इस गाने को ट्रूपर रिकॉर्ड्स अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 17 जुलाई को रिलीज़ करेगा। इस गाने के लिरिक्स रजनीश जयपुरी ने लिखे हैं। गाने के सिंगर व म्यूजिक कम्पोजर रैपरिया बालम हैं। गाने का मिक्स एन्ड मास्टर देवांग व डोनल द्वारा किया गया है। बेस जैसन रोजर व वेक्टर आर्ट तेजू जांगिड़ का है तो वहीं लिरिकल वीडियो रोडियो स्टूडियो व पोस्टर डिज़ाइन एम एम डिजाईन द्वारा तैयार किया गया है।