-धरा सुरक्षित है, तभी जीव-जन्तु सुरक्षित हैं, इनके संरक्षण का लें संकल्प: वी. सतीश
-प्रकृति की उपासना हमारी परम्परा है, आओ हम सब मिलकर
-प्रकृति का करें धन्यवाद और संरक्षण: डाॅ. सतीश पूनियां
जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आज हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन द्वारा जयपुर स्थित श्री स्वामीनारायण मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रकृति वंदन किया। इस दौरान उन्होंने प्रकृति वंदन कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रकृति का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति की उपासना हमारी परम्परा है। सनातन संस्कृति ने प्रकृति वंदना को ही ईश्वर की साधना माना है एवं मानव कल्याण के लिए विशेष महत्व समझा है। आओ, हम सब मिलकर प्रकृति का धन्यवाद करें, प्रकृति ने हमें जितना दिया है, उतना तो हम दे नहीं सकते, लेकिन पृथ्वी के संरक्षण के लिए एवं पर्यावरण के संरक्षण लिए प्रकृति संरक्षण की शपथ तो ले ही सकते हैं। धरती हरित होगी तो पर्यावरण संरक्षित होगा और पर्यावरण संरक्षित होगा तो मानव सुरक्षित होगा।
भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी ने आज पर्यावरण, वन एवं जीव सृष्टि संरक्षण हेतु जयपुर स्थित सिटी पैलेस में प्रकृति वंदन में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मंजू शर्मा भी साथ रहीं। प्रदेशभर में भाजपा नेताओं, सांसदों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं ने भी प्रकृति का वंदन किया।