बीकानेर,।राजस्थान सरकार व दानदाताओं के द्वारा लगातार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए आज एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी बीकानेर में बालिका को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए बैठक रखी गई, एकेडमी के अध्यक्ष अनिल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बालिका शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए कैसे काम किया जाए इस पर विचार किया गया एकेडमी के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार व कई दानदाताओं के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है और भारत सरकार के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा बालिकाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम किया जा रहा है हालांकि प्रदेश में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं जोशी ने बताया कि राजस्थान में बालिकाओं के लिए ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं इसी के लिए आज बैठक में निर्णय किया गया कि राजस्थान की पहली निजी तीरंदाजी एकेडमी के तौर पर वूमेन पावर आर्चरी एकेडमी का गठन किया गया। जोशी ने कहा कि इस एकेडमी में सिर्फ बालिकाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा और फरवरी माह के बाद में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्कूल व महाविद्यालय की छात्राओं को फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ तीरंदाजी खेल से जोड़ा जाएगा क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा खेलों में लगातार प्रोत्साहन के लिए खिलाड़ियों को कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार द्वारा कई फ्लेक्सी योजनाएं संचालित की जा रही है। बैठक में मार्कंडेय पुरोहित पूजा आचार्य हर्षित स्वामी हिमांशु हर्ष योगिता आचार्य मान्यता सुथार सहित तीरंदाजी खेल से जुड़े पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।