ज़िला कलेक्टर ने किया पोस्टर लोकार्पण

बीकानेर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जुलाई बुधवार को जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा।ज़िला स्तर का मुख्य आयोजन पंचायत समिति बीकानेर की ग्राम पंचायत नोरंगदेसर में होगा। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे।

इससे पूर्व मंगलवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कलेक्टर कार्यालय में कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण किया।, इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ,अधिशासी अभियंता मनीष पुनिया उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी की अपील करते हुए, कोविड 19 के नियमों की पालना की बात कही।