जयपुर, । (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)l राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने वेंटिलेटर खरीदने के लिए 28 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत इस राशि से वेंटिलेटर खरीदने के लिए राजसमंद के जिला कलेक्टर को यह राशि स्वीकृत की है।
डॉ जोशी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में इस राशि से दो नए वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे।