बीकानेर । राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक एवं सम्बद्ध निजी वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2022-23) में प्रवेश हेतु 31 जनवरी, 2023 (मंगलवार) को रिक्त रही सीटों को राज्य सरकार की प्रवेश नीति के अनुसार रूपान्तरित कर तृतीय चरण की ऑफलाइन काउंसलिंग आयोजित की गई। चेयरमैंन स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि इस काउंसलिंग के उपरान्त तीनों संघटक महाविद्यालयों में सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

You missed