बीकानेर,। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के प्रवेश हेतु राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाया गया है। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण आर.पी.वी.टी.-2021 के ऑनलाइन आवेदन की पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 30 जून, 2021 को बढ़ा कर 31 जुलाई, 2021 तक कर दिया गया है। इसके साथ ही विलम्ब शुल्क सहित पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 7 जुलाई, 2021 को बढ़ाकर 7 अगस्त, 2021 तक कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि जो कि 8 अगस्त, 2021 को निर्धारित थी उसके स्थान पर नई परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।