जयपुर 3 मई ।(दिनेश शर्मा” अधिकारी”)। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए विधायक कोष से ₹3 करोड़ की राशि प्रदान की है।
डॉ जोशी ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अत्यंत घातक तथा अधिक संक्रामक है। इस महामारी से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाना अति आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने बताया कि इस संदर्भ में राजसमंद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेज दिया है इस राशि का उपयोग डॉ जोशी के निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वारा में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाए जाने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए किया जाएगा।

