बीकानेर /अखिल भारतीय खत्री-मोदी-अरोड़ा समन्वय समिति के संरक्षकत्व में माता हिंगलाज एंड वरुण देव चैरिटेबल ट्रस्ट ( पंजीकृत ) का आठवां राष्ट्रीय महाअधिवेशन एवं चौदहवाँ युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आगामी 29 मार्च वार रविवार कोबीकानेर में होगा । यह जानकारी देते हुए समिति के युवाध्यक्ष शशिकांत मोदी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम मोदी ने बताया कि सम्पूर्ण खत्री समाज के 20 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली इस निष्पक्ष संस्था के इस विशाल सम्मेलन में खत्री समाज के सभी 9 समुदायों ( सिख,सिंधी,तैलीय,मुल्तानी,भाटिया,पंजाबी खत्री,मोदी खत्री,ब्रह्म खत्री एवं अरोड़ा खत्री ) के युवक युवती सैंकड़ो की संख्या में भाग लेकर अब तक अधूरे रहे अपने जीवन साथी की तलाश पूरी कर सकेंगे ।
समिति के वरिष्ठ संरक्षक प्रो. एल.एन. खत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश ही नहीं वरन विदेशों से भी लोगों के आने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है । जो इस सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने की पुष्टि करती है जिसमें सांस्कृतिक समावेश के साथ राष्ट्रीय स्तर के दूर दूर से आये हुए समाज सेवियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा । इस मौके खत्री राजेन्द्र मोदी एडवोकेट ने वैवाहिक संबंधों की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता वैवाहिक प्लेटफॉर्म ” पवित्र बंधन- पसंद आपकी-प्रयास हमारे ” के नाम से भारत मे पहली बार वीडियो ऑन प्रोफिल्र्स लांच किया है । इस वीडियो प्रोफाइल सुविधा में यूज़र्स केवल स्वयं ,उसके परिवार,कैरियर,इच्छाओं,रुचियों और अपने होने वाले जीवन साथी की वरीयताओं के बारे में बात करते हुए एक सेल्फ शॉट वीडियो रिकॉर्ड या अपलोड कर सकते हैं, जिसका मकसद दोनों पक्षों को उसके व्यक्तित्व को छिपाने की बजाय वीडियो के साथ प्रोफिल्र्स को जीवंत करना है ।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र मोदी रायमलानी ने बताया कि इस वैवाहिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से विगत 11 वर्षों में अब तक 10991रिश्ते विभिन्न समुदायों के बीच सम्पन्न हो चुके हैं । इस सफलता को देखते हुए अबकी बार संबंधित क्षत्रिय, अग्रवाल एवं माहेश्वरी समाज के लोग भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रहे हैं । क्योंकि वे भी पूर्व में खत्री समाज से संबंधित रहे हैं और आज कल इनमें धरल्ले से रिश्ते हो भी रहे हैं ।
इस अवसर पर पंजाबी खत्री समाज से शशि खत्री, एल.के. चावला, अनिल पाहुजा,नरेश खत्री, गिरिराज खत्री एवं जितेंद्र नैय्यर,गिरीश खत्री अरोड़ा समाज से शिक्षाविद अतुल अरोड़ा, सुरेश अरोड़ा, सत्यनारायण अरोड़ा, एवं दीपक अरोड़ा ब्रह्म खत्री समाज से जेठमल खत्री,बाबूलाल खत्री ( छूँछा ), के अलावा मोदी खत्री समाज से एडवोकेट प्रदीप खत्री, श्याम मोदी, सुधीर मोदी,कैलाशी अजय खत्री, कैलाशी मदन मोहन मोदी, राजेन्द्र कुमार मोदी, गोपाल मोदी, सिंधी खत्री समाज से वरिष्ठ पार्षद जामनलाल गजरा उर्फ बल्ली भाई आदि दर्ज़नो समाजसेवी उपस्थित रहे ।
सम्मेलन में अपना जीवन साथी तलाशने के लिए आगन्तुको को पहले पंजीयन कराना आवश्यक है इसलिए 95095 65286 नंबर उनकी सुविधा के लिए जारी किया गया है ताकि वे इस नंबर पर अपना पंजीयन करा सके, यह इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि परिचय सम्मेलन में पंजीकृत युवक युवतियों एवं अभिभावकों को ही प्रवेश दिया जा सकेगा ।