धाैलपुर, सवाई माधाेपुर, श्रीगंंगानगर और अलवर में सबसे ज्यादा लोग जुड़े, यूपी-एमपी से आगे हम, 22 दिन में 40% यानी 2 करोड़ पार

जयपुर । राजस्थान प्रदेश में 1 अगस्त से चल रहे मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने के अभियान में राजस्थान ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दो करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। पिछले 22 दिनाें में कुल 2 करोड़ 6 लाख 17 हजार 320 फॉर्म 6बी के अंतर्गत प्राप्त हुए हैं। यानी 40.58 प्रतिशत मतदाताओं के वाेटर आईडी आधार से जुड़ चुके हैं। निर्वाचन आयाेग के अनुसार 37 विधानसभा क्षेत्रों में 1.30 लाख से ज्यादा आधार संख्या जोड़ी गई है, वहीं 7 विधानसभा क्षेत्रों में यह आंकड़ा 1.5 लाख को पार कर गया है।

आधार संख्या जोड़ने में धौलपुर 71.35 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य का औसत प्रतिशत 40.58% है, वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत 1 लाख 3 हजार 56 है। गाैरतलब है कि राजस्थान इस अभियान में नंबर वन पर बना हुआ है। राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है और तीसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है। राजस्थान में पांच कराेड़ से अधिक वाेटर हैं।

_स्वेच्छा से है लेकिन ऐसे समझें आपकाे इस अभियान से क्याें जुड़ना चाहिए

मतदाता पहचान पत्र का आधार से लिंक अभियान किसी भी मतदाता के लिए अनिवार्य नहीं है, लेकिन इस अभियान काे आमजन से क्याें जुड़ना चाहिए इसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के जरिए समझें।

वाेटिंग लिस्ट में आपके नाम की स्पेलिंग मिस्टेक, पते या पिता के नाम में त्रुटियां ठीक हाेंगी। ऐसा हाेने से आपका एक पहचान पत्र और मजबूत हाेगा। बैंक व अन्य त्रुटियाें काे भी मतदाता पहचान पत्र से सुधारा जा सकता है।अभियान से मतदाता पहचान पत्राें की डबलिंग खत्म हाेगी।मतदाता का नाम दाे जगह से खत्म हाेगा। त्रुटियाें से भरी वाेटर लिस्ट की सेहत सुधरेगी।