बीकानेर। बीकानेर शहर बोथरा कॉमप्लेक्स मार्केट एसोसिएशन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहर मंत्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ओर बोथरा कॉमप्लेक्स मार्केट के सरक्षक अनिल पाहूजा के 62 वें जन्मदिन पर सोमवार को कार्यालय पर मार्केट एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बादलानी ने अपनी कार्यकारिणी के सभी साथियों के साथ पाहूजा का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व्यापारी सुनिल बांठिया ने अनिल पाहूजा को शुभकामनाएं दी और भारतीय जनता पार्टी एवं व्यापार मंडल दोनों का सक्रिय कार्यकर्ता होने पर उनका आभार भी व्यक्त किया, शहर के समाजसेवी भामाशाह बंधु दिलीप मोदी / मनोज मोदी, कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, अनाज मंडी व्यापारी बंधु सतीष खत्री,प्रेम खत्री, नरेंद्र खत्री, भाजपा नेता ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, त्रिलोक सिंह चौहान, कुणाल कोचर ,राजकुमार पारीक पत्रकार के.के. सिंह, सैय्यद अख्तर भाई, के.कुमार आहूजा,आरसी सिरोही, समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया, मौहम्मद ईकबाल सहित आदि ने माला पहनाकर, दुपट्टा पहनाकर ओर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बोथरा कॉमप्लेक्स मार्केट एशोसिएशन के सचिव धीरज चौपडा, ससचिव तुषार अरोड़ा, सुनिल तलदार, शाहिद पठान, इमरान गोरी, बालकिशन सोलंकी, गंगा सिंह सरदार, विजय सोलंकी ,नरेश चावला
आदि व्यापारी उपस्थित रहे।