बीकानेर। नोखा रोड स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स प्रतियोगिता के बी केटेगरी समापन समारोह के बाद गुरुवार को ए कैटेगरी के खेल में काफी उलटफेर रहा। राजस्थान शतरंज संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि सातवें चक्र की समाप्ति के बाद अभिजीत गुप्ता ने वियतनाम के जीएम नुगुयन डुक को हराकर खिताबी बढ़त बनाई। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ईरान के तहबाज अर्श ने पॉलैंड के क्रेसेनकोव को हराया एवं राम आनन्द और ग्रांड मास्टर पेन्टासुलाइआ लेवन (जॉर्जिया) का खेल बराबरी पर छूटा। प्रतियोगिता प्रबंधक पवन महनोत ने बताया कि यूएसए के जीएम जिआतदिनोव रसित और जॉर्जिया के जीएम पेचादजे लूका का खेल भी ड्रा रहा। रूस के ग्रांड मास्टर सावचेन्को बोरिस ने भारत के जीएम दीपन चक्रवर्ती को हराया। प्रतियोगिता सहप्रबंधक रमेश भाटी ने बताया कि 10 अक्टूबर को ए कैटेगरी प्रतियोगिता का समापन भी समारोहपूर्वक होगा, जिसमें लाखों के ईनाम प्रतिभागियों को वितरित किए जाएंगे।