

बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-बिहार वैश्य महासभा के अध्यक्ष सह विधायक समीर कुमार महासेठ,कार्यकारणी अध्यक्ष पीके चौधरी एवं राष्ट्रीय वैश्य सह पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी की सहमति से शत्रुधन प्रसाद चौधरी को राष्ट्रीय वैश्य महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


श्री चौधरी के सुपौल जिलाध्यक्ष बन कर वैश्य के सभी 56 उपजाति को संगठित कर वैश्य संगठन को मजबूत एवं राजनैतिक चेतना लाने की बात कही है।जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि बिहार में लगभग 24 प्रतिशत वैश्य की संख्या रहते हुए भी सभी राजनैतिक दल केवल इसका उपयोग करती है और उपेक्षा के दृष्टिकोण से देखती है।श्री चौधरी के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश नेतृत्व के साथ ही शिव प्रसाद साहू,अजय कुमार अजनबी,महेंद्र साहू,बिनोद कुमार दास,तेजनारायण साह,केशव कुमार अग्रवाल,अशोक भगत,महेश गुप्ता,विनोद गुप्ता,अनिल चौधरी,रामचन्द्र पैदार,बुच्ची गुप्ता,जितेन्द्र साहू,विजय भदानी,पप्पू जैन,राहुल पंसारी,संजय साह ठठेरी,योगेंद्र पौदार,सरदार बलजीत सिंह,यदुनंदन चौरसिया,डॉ. अमित चौधरी,विवेक चौधरी आदि
