नगर आराध्य देव ठाकुर श्रीरघुनाथ जी महाराज के बड़े मंदिर में शरदोत्सव पर भगवान का मनमोहक श्रृंगार। वृंदावन से आई विशेष पोशाक
खीर का लगा प्रसाद, श्रद्धालुओं ने किये नगर आराध्य देव की चित्ताकर्षक, नयनाभिराम छवि के दर्शन।
लक्ष्मणगढ़, अक्टुबर ।
कल शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर धणी श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। वृन्दावन से विशेष तौर से मंगवाई गई धवल पोशाक में प्रभु की अनुपम व मनोहारी छवि का दर्शन करने श्रद्धालू बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे।
*पीठाधीश्वर महंत अशोक दास* ने बताया कि पूर्णिमा के विशिष्ठ अवसर पर भगवान के क्षीर का भोग लगाया गया। भगवान को अर्पित यह प्रसाद रात भर चंद्रमा की अमृत रस बरसाती चांदनी में रखा गया। अमृत मिश्रित क्षीर आज प्रातः प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित की गयी।