– कहा शिक्षा के मंदिर की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका

– ओम प्रकाश दैया
जयपुर/दौसा। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार शुक्रवार को दौसा पहुंचे। उन्होंने यहां एक निजी जानकी स्कूल का उद्घाटन किया। मुंबई के एक बड़े समूह के इस स्कूल के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षा का मंदिर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्कूल के टीचर्स उसकी सबसे बड़ी नींव होते हैं। उन्हें हर कदम पर बच्चों को आगे बढऩे के लिए कार्य करना चाहिए। इस स्कूल का उद्घाटन करने के लिए हृष्टक्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, विधायक मुरारी लाल मीणा, प्रताप सिंह सिंघवी, कलेक्टर पीयूष समारिया व एसपी अनिल बेनीवाल ने किया। इसके बाद उन्होंने खास वाहन में सवार होकर संपूर्ण स्कूल की बिल्डिंग का अवलोकन किया। स्कूल में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को देखा। इसके बाद स्कूल में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बालक बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के निदेशक नरेंद्र बी वर्मा ने आगंतुक अतिथियों का बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दौसा जैसे छोटे शहर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल का खुलना शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी इस तरह की शिक्षण संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो कार्यकताओं ने श्री शरद पंवार एवं पूर्व केंद्रीय श्री प्रफुल्ल पटेल का कार्यकर्ताओं ने जयपुर एयरपोर्ट साफा , माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत , पूर्व महामंत्री धर्मपाल बिश्नोई पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं ओबीसी वर्ग प्रदेशाध्यक्ष ओम दैया बीकानेर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार , जयपुर से नृपुत भरतपुरीयाटीम जोधपुर की टीम ने अपने दोनों नेताओं का गुलाबी नगरी जयपुर आने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। पत्रकार ओम दैया ने दोनों नेताओं का ओम एक्सप्रेस का कैलेंडर ओर पत्रिका भेट की।