

बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस ) ।नगर का सांस्कृतिक वैभव ऐतिहासिक संस्था नागरी भण्डार में नागरी भण्डार ट्रस्ट एवं फ़न वर्ल्ड वाटर पार्क नाल के साझा आयोजन के तहत 20 अक्टूबर 2021 वार बुधवार को “शरद महोत्सव” का आयोजन रात्रि 8 बजे किया जा रहा है ।
नागरी भण्डार के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि शरद महोत्सव के आयोजन में जहां नगर के तीनों भाषाओं के कवि शायर अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का वाचन तो करेंगे ही साथ ही इस मौक़े पर विशेष रूप से देश के ख्यातिनाम साहित्यकार पद्मश्री डॉ.सी. पी. देवल का सम्मान भी किया जाएगा ।
सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अज़ीज़ सुलेमानी करेंगे वहीं समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा होंगे एवं महोत्सव के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी, वरिष्ठ साहित्यकार मालचन्द तिवाड़ी, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका एंव उपमहापौर राजेंद्र पंवार रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शायर ज़ाकिर अदीब एवं कवि संजय पुरोहित करेंगे ।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है । इस मौक़े पर खीर का महाप्रसाद का भी आयोजन होगा ।
