

राकांपा प्रदेशाध्यक्ष का बाली स्थित “श्री सेला” आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम
फालना /राकांपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बाली विधानसभा कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी माननीय श्री उम्मेद सिंह चंपावत ने बाली विधानसभा का तूफानी दौरा और जनसुनवाई की गई। प्रदेशाध्यक्ष उम्मेदसिंह चंपावत ने अलसुबह अपने निजी आवास “श्री सेला” पर जनसुनवाई शुरू करते हुए आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का समाधान किया गया ।


राकांपा की “शराब एवं नशा मुक्त राजस्थान” की मुहिम, छात्रों व अभिभावकों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प
बाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाली मैं आयोजित 64वीं पाली जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया यहां पर एथलेटिक प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया अपने संबोधन मे चंपावत ने कहा कि आज के समाज मे बच्चो को अपने जीवन मे खेलकूद को अपनाना चाहिये और शारीरिक विकास के लिए सब बच्चों को नशे की प्रवर्ति से दूर रहना चाहिये जिसके लिये उपस्थित सभी बच्चों को ओर अभिभावकों को अपने जीवन मे नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई।


सामाजिक बैठकों में हुए शामिल
बाली दौरे के दौरान लालराई पीताराम भाटी के यहाँ मेघवाल समाज की सभा मे भाग लिया और पीताराम जी के परिवार से मिले। करणवा ओर बोया मे भवर सिंह जी चौहान और महावीर सिंह जी राणावत के परिवारजनो से मिले !
