झुंझनू ,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। माननीय किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित प्रस्ताव की अनुपालना में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार “ नवचेतना लाइफ स्किल एंड ड्रग एजुकेशन मॉडल एक्शन प्लान “ माह जुलाई 2023 के तहत शहीद करणीसिंह पार्क में सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ अल्कोहोलिज्म सबेस्टेंस ड्रग एब्यूज एंड फॉर सोशल डिफेंस सर्विस एवं नवचेेतना लाईफ स्कील एंड ड्रग एज्युकेशन मॉडयूल के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुंनू सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि शराब और मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 3 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज शहीद करणीसिंह पार्क में किया । कार्यक्रम के दौरान सूद ने स्कूली बच्चों को धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई साथ ही शराब और मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभाव से संबंधित पैम्पलेट वितरीत कर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला परिषद् झुंझुंनू, एन.जी.ओं. शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधक समिति झुंझुंनू व जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों के सहयोग से जिला मुख्यालय पर नगर परिषद् झुंझुंनू से सर्किट हाउस तक रास्ते के दोनो ओर की साईड में आने वाले विभागों तथा पार्कों की दीवारों तथा शहीद कर्नल जे.पी. जानू जे.के. मोदी व पीरूसिंह विद्यालय की स्ट्रीट वॉल तथा अम्बेडकर छात्रावास में विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों के बच्चों के मध्य वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमंे स्कूली बच्चों ने वॉल पेन्टिग बनाकर लोगो को धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थाे का सेवन नहीं करने का संदेश दिया। आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, नारी सुरक्षा, माननीय नालसा व रालसा द्वारा जारी विभिन्न स्कीमों व अन्य जनकल्याणकारी स्कीमों की भी जानकारी दी गयी।