– पटना ।अनमोल कुमार

खुसरूपुर-शराब मुक्त बिहार जागरूकता सायकिल रैली का आयोजन प्रेम यूथ फाउंडेशन की महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर से बीडीओ आंनद प्रकाश एवं प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रबाना किया । बीडीओ आंनद प्रकाश ने कहा कि शराब सभी पापों का जड़ है । शराब का सेवन सेहत और दौलत दोनो को नष्ट कर देता है । शराबमुक्त बिहार बनाने में जन भागीदारी अति आवश्यक है ।शराब व्यक्ति को वुद्धि नष्ट कर देता है तथा शराब के सेवन से अस्सी तरह के भयानक रोग के शिकार हो जाता है । नशा मुक्त बिहार बनाने में युवाओं की सहभागिता होनी चाहिए । प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने लोगो अपील किया कि शराब तस्करों की सूचना देकर पुलिस को सहयोग करें । आपका पहचान गुप्त रखा जायेगा । वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि फाउंडेशन हर गाँव में नशा मुक्ति केंद्र खोलकर लोगो को शराब से होने बाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया साथ ही शराब तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस को सहयोग करेगा । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि शराब के किसी तरह के उपयोग से बचें और अपना तथा अपने परिवार का भविष्य सँवारे। शराब की सूचना निर्भीक होकर पुलिस और फाउंडेशन को दे शराब तस्कर सीधे जेल जायेगा । सायकिल रैली में एनसीसी के एनो संतोष कुमार, आशीष आंनद , शिवेंद्र कुमार झा ,राहुल कुमार,देवानन्द कुमार,अभय झा,गोपी कुमार, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक रवि प्रकाश, गंगा मित्र हिमांशु शर्मा, समेत सैंकड़ो की संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया हाई स्कूलसे निकलकर स्टेशन रोड होते हुये बड़ा हसनपुर,सफीपुर,मोसिमपुर,गन्नी चक में नारा लगाते हुये हाई स्कूल में आकर सभा मे तबदील हो गया जहाँ सभी ने शराब का सेवन न करेगे न करने देंगे का संकल्प लिया । जय जय बिहार नशा मुक्त बिहार, जिसका बाप पियेगा दारू उसका बेटा मारेगा झाड़ू, जो शराब का हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार के नारों से गूंज उठा ।

You missed