इन संस्थाओ का किया गया सम्मानकार्यक्रम में रामगोपाल सूरजदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट, आचार्य बटालियन युवा प्रकोष्ट, आचार्य धरणीधर ट्रस्ट, युवा प्रकोष्ठ महासभा पीपा क्षत्रिय समाज, राजस्थान भवन एवं निर्माण असंगठित यूनियन, एक रुपया रोज सेवा संस्था, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, महिला विप्र फाउंडेशन, बीकानेर ब्लड समिति, स्थानीय विप्र फाउंडेशन, भ्रष्टाचार निरोधक एवं जन कल्याणकारी संस्था का सम्मान किया गया।
कोरोना काल में काढ़ा पिला कर सेवा में सक्रीय रही डॉ प्रीति गुप्ता, प्रिंसिपल एस पी मेडिकल कॉलेज डॉ. एस एस राठोड, डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. राहुल व्यास, डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ. श्याम अग्रवाल, एएनएम संगीता शर्मा, थानाधिकारियों में मनोज माचरा, गोविंद सिंह चारण, सत्यनारायण गोदारा, नवनीत सिंह, राणीदान चारण तथा पत्रकार कोरोना योद्धा का सम्मान नौशाद अली, राजेश छंगाणी, अलंकार गोस्वामी, मो. रफीक पठान, गिरिराज भादाणी, दिनेश जोशी, जीतू बीकानेरी को दिया गया । कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किए गए।