-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। आबकारी अफसरों की नाकामी के कारण बीकानेर शहर की अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ओवररेट वसूली का चलन फिर शुरू हो गया है। पुख्ता खबर है कि शहर में मॉर्डन मार्केट,सार्दुल सर्किल,तुलसी सर्किल,तीर्थ स्तम्भ,रानीबाजार औद्योगिक इलाके में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ओवररेट वसूली जा रही है। इन दुकानों पर शराब और बीयर पर अंकित रेट से 30-40 रूपये ओवररेट वसूली जा रही है। जिस बियर की रेट 127 रूपये है,उसके 150 रूपये वसूले जा रहे है। जागरूक ग्राहकों द्वारा जिला आबकारी अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराये जाने के बावजूद ओवररेट वसूली करने वाले शराब ठेका संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

पता चला है कि शहर के इन ठेकों पर शराब के लगभग सभी ब्रांडों की कीमत से ज्यादा वसूली की जा रही है,ओवररेट की वसूली में ठेका संचालक और सैल्समेन बराबर के साझेदार बने हुए है। जानकारी में रहे कि शराब दुकानों पर ओवररेट वसूली के मामले में तीन माह पहले वित्त विभाग के सचिव डॉ पृथ्वी के निर्देश पर राज्य के 7 जिलों में शराब की दुकानों पर कार्रवाई की गई है, जिसमे बीकानेर की दर्जनभर दुकानें भी शामिल थी,इन दुकानों पर ओवररेट वसूली का सत्यापन हो जाने के बाद इन सभी खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और पैनेटल्टी लगाई थी,इसके बावजूद भी बीकानेर में अंग्रेजी शराब ठेका संचालकों ने ओवररेट वसूली का खेल फिर शुरू कर दिया है। शराब कारोबार से जुड़े सूत्रों के अनुसार ओवररेट वसूली ही शराब ठेका संचालकों के लिये मोटी कमाई का सबसे बड़ा जरिया है।

आबकारी ने बंद की है आंख
ओवर रेटिंग की शिकायत अमूमन आबकारी अधिकारियों के यहां पहुंचती रहती है. कुछ शिकायतकर्ता खुलकर तो कुछ गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज कराते हैं. मगर फिर भी आरोपी दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं होती है. सबसे बड़ी बात कि जिन आबकारी इंस्पेक्टर के कंधे पर जिम्मेदारी होती है वह खुद आंखे मूंद लेते हैं। बोतल पीछे 20 से 40 रुपये तक कस्टमर्स से अधिक वसूले जाते हैं. जबकि इसकी जानकारी आबकारी इंस्पेक्टर को रहती है।