कोरोना महामारी के दौरान शहर भाजपा के द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को दोनों समय निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने हेतु शुरू किए गए राम रसोड़े द्वारा आज सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर सांसद की प्रेरणा से लगभग 2 लाख रुपए की लागत से पीबीएम चिकित्सालय के नए कोविड सेन्टर हेतु 90-100 छत एवं दीवार पंखे बिजली फीटिंग सहित भेंट किए गए। यह पंखे जिला कलेक्टर कार्यालय एवं मेडिकल कॉलेज परिसर में भेंट किए गए।
शहर भाजपा की ओर से पंखे भेंट करने वाले दल में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष,समाजसेवी एवं राम रसोड़े के प्रभारी शिवरतन अग्रवाल, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल इत्यादि शामिल रहे।
भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने जानकारी देते हुए बतायाकी शहर भाजपा के राम रसोड़े ने कोरोना आपदा के दौरान नर सेवा-नारायण सेवा को ध्येय मानते हुए निर्धनों और जरूरतमंद लोगों को लम्बे समय तक लगातार निशुल्क दो वक्त का खाना उपलब्ध करवाया था।
सेवा कार्यों की इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से शहर भाजपा के राम रसोड़े से कोरोना संकटकाल में पीबीएम चिकित्सालय के नए कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए बिजली फिटिंग सहित 90-100 छत और दीवार पंखे भेंट किए गए हैं जिसमें लगभग 2 लाख रुपए का खर्च आएगा। सुराणा ने कहा कि शहर भाजपा एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से आने वाले समय में भी अस्पताल प्रशासन एवं मरीजों की जरूरत के हिसाब से सहयोग किया जाएगा।