– एसडीएम, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
बीकानेर, 21 नवम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने 25 नवम्बर देवउठनी एकादशी और अत्यधिक शादियों व धार्मिक उत्सवों के मद्देनजर कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है।
मेहता ने जिले के एसडीएम, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं विकास अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी व इसके बाद अत्यधिक शादियां व धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण अधिक भीड़ रहने की संभावना है। भीड़ के कारण कोविड-19 के संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहेगा। अतः कोविड-19 के संक्रमण रोकने हेतु अधिकारी पूर्व में ही कार्य योजना बनाए। उन्होेंने कहा कि कार्य योजना के तहत शादियों व धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी, अत्यधिक भीड़ ना होना सुनिश्चित करवाया जाए।
मेहता ने कहा कि इसी दौरान जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव भी होना प्रस्तावित है। चुनाव के दौरान बिना अनुमति भीड़ के साथ रैली, जनसभा आदि करना निषेध है। उन्होंने कहा कि इस हेतु चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के साथ अधिकारी बैठक करें तथा उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाए।उन्होंने कहा कि इसके उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश की किसी व्यक्ति द्वारा अवहेलना की जाती है, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।