बीकानेर, । शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने किया दुष्‍कर्म, शादी से किया इंकार, युवती डिप्रेशन में, सदर थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्‍कर्म करने व दवायें खिला कर युवती का गर्भपात कराने के आरोप में बीकानेर में नगर निगम कार्यालय के पास के निवासी योगेन्‍द्र सिंह राठौड़ पुत्र समुन्‍द्र सिंह राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी सत्‍यनारायण गोदारा ने मीडिया रिपोर्टस में बताया है कि पीड़िता के पुलिस बयान लेने के बाद उसका मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है। अब मजिस्‍ट्रेट के समक्ष बयान करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच तेज की जाएगी।

बीकानेर निवासी कानून की छात्रा रही पीड़िता ने मंगलवार 4 मई की आधी रात को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015 में जयपुर में एलएलबी की पढाई पूरी करने के बाद व जयपुर में ही किराये के मकान में राजस्‍थान न्‍यायिक सेवा की तैयारी कर रही थी। आरोपी योगेन्‍द्र सिंह भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये जयपुर में उसी मकान में किरायेदार था जिसमें वह भी किरायेदार थी।

पीड़िता के अनुसार जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी योगेन्‍द्र ने उससे शादी करने का झांसा दिया और वर्ष 2018 के नवंबर व दिसंबर माह में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। दुष्‍कर्म किया। पीडिता के अनुसार जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भ गिराने का दबाव बनाया। शादी की बात पर बहाने बनाने लगा।

बाद में आरोपी योगेन्‍द्र जयपुर से बीकानेर आ गया। संपर्क करने पर पहले तो उसने शादी करने के लिये टालमटोल रवैया अपनाया मगर बाद में शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीडिता के अनुसार आरोपी के इस रवैये से वह भारी मानसिक दबाव में आ गई और इससे उबरने के लिये हाई डोज की दवा खा ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 312 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

You missed