बरातघर, कैटरर्स, टेंट हाउस आदि के करोड़ो के कारोबार भी चढ़ा कोरोना की भेंट…

– जिला टेंट व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के समक्ष रखी अपनी मुख्य मांगे..

बीकानेर।ओम एक्सप्रेस (खास खबर)-लॉकडाडन में कुछ ऐसे कारोबार भी हैं, जिनका साल भर का पूरा सीजन ही कोरोना निगल गया। सीजन में शादियों की रौनक के साथ ही बरातघर, कैटरर्स, टेंट हाउस आदि के करोड़ो के कारोबार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया। अब जून की कुछ तिथियों से ही थोड़ी उम्मीद बांधे जरूर हैं, मगर हालातों को लेकर देखता नहीं कि बड़ा आयोजन करने की छूट मिलेगी।

यूं तो कोरोना का दंश समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। मजदूर से लेकर प्राइवेट कर्मचारी परेशान हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मार सीजनल कारोबार पर पड़ी है। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना की चोट से वह साल भर उबर नहीं पाएंगे।बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम से बीकानेर जिला कलेक्टर श्री कुमार पाल गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए व्यापारियों ने उनका शीघ्र ही समाधान करने का निवेदन किया। क्योंकि लॉक डाउन में शादी विवाह बंद है इसलिए टेन्ट व्यापार संकट में आ चुका है। कलेक्टर साहब को ज्ञापन देते हुए नोखा रोड पर परिचर्चा में टेंट व्यवसायियों ने कहा कि कोरोना के चलते अकेले बीकानेर जिले में करीब पांच हजार शादियां निरस्त हुई है।ऐसे में उन्हें करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है।उन्हें गोदाम,दुकान तथा मैरिज हॉल वालो को किराया चुकाना होगा।बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छवा ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने राहत पैकेज जारी किया ,लेकिन टेंट व्यवसायियों को कोई राहत नही दी गई।इसी प्रकार राज्य सरकार ने भी अभी तक कोई घोषणा नही की है।उन्होंने कहा कि करोड़ो रूपये के घाटे के बाद अब राज्य और केंद सरकार से राहत की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि टेंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया है।

ये मांगे रखी –

बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में पांच लाख रुपये तक का ऋण देने ,नगर निगम के टैक्स में छूट देने,मार्च से अक्टूबर तक बिजली बिल माफ करने,टेंट व्यापार से जुड़े श्रमिकों को आर्थिक सहायता और राशन देने,वर्तमान ऋण में दस माह तक कि छूट देने ,संबंधी मुद्दें उठाए है।इस अवसर पर बुलाकी चौधरी,लोकेश चतुवेर्दी, राजेन्द कला,राधेश्याम गहलोत, मनीष दम्माणी, मनोज तिवाड़ी, राजेन्द्र सांखला,किसनल प्रजापत,विजेंद्र भाटी,मदन पाइप वाला,प्रेमरत्न गहलोत,तोताराम, भीमसेन सहित
अध्यक्ष पूनम कच्छावा, सचिव राजेंद्र काला, बुलाकर चौधरी, मनोज तिवारी, भीमसेन शर्मा, सुरेश वैद, नंदू सिंह, समीर भाटी, मदन पाईवाल, पूनम खटोड़ आदि उपस्थित थे।