– शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर पूरे भारतवर्ष से किसान साथियों द्वारा कलशों में भरकर मिट्टी भेजी गई

-बनेगा शहीद स्मारक

गुरुग्राम, हरियाणा। ( दिनेश शर्मा”अधिकारी”) । किसान- नेता राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में राजस्थान में सभी स्थानों पर हुआ स्वत:स्फूर्त प्रदर्शन। शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर देशभर से मिट्टी सत्याग्रह यात्रा* के तहत किसान साथियों ने कलशों में किसान आंदोलन के समर्थन में मिट्टी भरकर भेजी है। इस मिट्टी से अब तक आंदोलन में शहीद हुए 350 से ज्यादा किसान योद्धाओं की याद में शहीद किसान स्मारक बनाया जाएगा।