– 5 अप्रैल को FCI बचाओ दिवस मनाया जाएगा

– देशभर में FCI के दफ्तरों का होगा घेराव

गुरुग्राम, हरियाणा । (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)मिट्टी सत्याग्रह यात्रा जो 12 मार्च को भारत के विभिन्न राज्यों से शुरू हुयी और किसानों के समर्थन में और तीन किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग के लिए 5 और 6 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर पहुँचेगी, “मिट्टी सत्याग्रह यात्रा” की एक टुकड़ी कल सुबह 4-5 बजे तक शाहजहाँपुर खेड़ा बॉर्डर पर पहुँचेगी।

यात्रा के साथी भारत के हजारों गांवों और ऐतिहासिक स्थानों से मिट्टी ला रहे हैं।

शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा को संबोधित करते हुए किसानों ने कहा कि कॉरपोरेट की दलाल बीजेपी और आरएसएस सरकार की बेरुखी देखकर लग रहा है कि अगर सरकार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ, तो ये आंदोलन और लंबा खिंचेगा इसलिए हम किसानों ने शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर अब बांस-बल्लियों के तंबुओं की जगह, स्टील के ढांचे और इनपर तंबू बांधे जाने की क़वायद पुरी कर ली है। कई टेंटों में एसी और कूलर लगाने का काम भी ज़ोरों से चल रहा है। हम किसान सारी परेशानियों का सामना डट कर करने को एकजुट और तैयार खड़े है और काले कानूनों की वापसी व MSP पर कानूनी गारंटी का कानून बनने व फांसीवादी ताकतों की हार के बाद ही किसान दिल्ली बीके आस पास के बॉर्डर्स से हटेगा।

आमसभा को का.अमराराम,डॉ.संजय “माधव”हरफूल सिंह,पवन दुग्गल, राधेश्याम शुक्लवास,तारा सिंह सिद्धू रामकिशन महलावत, हृषिकेश कुलकर्णी आदि ने संबोधित किया।

आमसभा का संचालन डॉ.संजय”माधव” ने किया।