गुरुग्राम,हरियाणा (दिनेश शर्मा “अधिकारी”) 5 अप्रैल को FCI बचाओ दिवस मनाया गया। देशभर में FCI के दफ्तरों का घेराव किया गया। मिट्टी सत्याग्रह यात्रा जो 12 मार्च को भारत के विभिन्न राज्यों से शुरू हुयी और किसानों के समर्थन में और तीन किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग के लिए आज “मिट्टी सत्याग्रह यात्रा” की एक टुकड़ी सुबह 4-5 बजे शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर पहुँची।

–“मिट्टी सत्याग्रह यात्रा”

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के संयोजक डॉ सुनीलम एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटेकर के नेतृत्व में शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पहुँची। बॉर्डर पर यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा, शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर के साथियों योगेंद्र यादव, डॉ.संजय”माधव”, अमराराम,रणजीत राजू, तारा सिंह सिद्धू, पवन दुग्गल, राजीव यादव, रघुवीर सिंह वर्माके साथ समस्त किसान साथी उपस्थित रहे।।

मेधा पाटकर, प्रफुल्ल सामंतर,डॉ सुनीलम,फ़िरोज़ मीठीबोरवाला, लता प्रतिभा मधुकर प्रसाद बागवे, पूनम कनोजिया,आमिर काज़ी,विमल भनोट,निश्चय म्हात्रे,तुषार भोतमांगे, मंगल निकम,बछुराम भाई,श्यामा जीजी ,भारत भाई , मयाराम भाई ,गोरी जीज, राजाराम भाई,पेमा भिलाला ,निर्मला जीज,राजराम भाई ,किशोर भाई ,छोटू ,राजा मंडलो, हरिओम जीजी

सजन जीजी,केसर सोमरे,नवीन मिश्रा रामशूसील विश्कर्माट,रमेश यादव राजेश यादव,सत्यनारायण पांचाल,सर्वेश कुमार,अतुल भाई ,अली भाई,कृष्णा भाई ,गुड्डी आदि

यात्रा के साथी भारत के हजारों गांवों और ऐतिहासिक स्थानों से मिट्टी लेकर शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर पर आये हैं। इस मिट्टी से किसान-आंदोलन में शहीद हुए 350 से ज्यादा किसान-योद्धाओं की स्मृति में स्मारक बनाया गया है। इस स्मारक को नेशनल इंस्टीटूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद के लालोंन द्वारा डिजाइन किया गया है।

आज सीकर से राजस्थान शिक्षक संघ(शेखावत) के शिक्षक साथी किसानों के लिए खाट, गद्दे, राशन सामग्री और मच्छरदानी आदि लेकर शाहजहाँपुर बॉर्डर पहुँचे।

आम सभा को संबोधित करते हुए किसान-नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो किसानों की फसल कट रही है और दूसरी तरफ सरकार किसानों की जेबें कटवा रही है। MSP के नाम पर किसानों से लूट बदस्तूर जारी है। प्रधानमंत्री कहते है कि MSP थी, है और रहेगी पर सरकार की खुद की वेबसाइट एगमार्कनेट के द्वारा जारी किए गये आंकड़े कहते है कि किसान को MSP नहीं मिल पा रही है यानी MSP कागज पर थी, है और रहेगी। सरकार जिसको खुद न्यूनतम कहती है उससे भी कम कीमत किसानों को मिल रही है और यही MSP के नाम पर किसानों से लूट हो रही है। इसलिए किसानो की प्रमुख मांग है कि तीनों काले कानूनों की वापसी के साथ MSP पर गारंटी का कानून भी बनना चाहिए और जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती तब तक किसान इस फांसीवादी, पूंजीपतियों व कॉर्पोरेट की दलाल बीजेपी-आरएसएस की सरकार के खिलाफ व उनकी नीतियों के खिलाफ दिल्ली के आस पास तमाम बॉर्डर्स पर डटे रहेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में FCI के दफ्तरों का घेराव करके प्रदर्शन किया गया। शाहजहांपुर-खेड़ा बोर्डर जयपुर-दिल्ली हाइवे के नजदीक रेवाड़ी में एफसीआई कार्यालय पर रामकिशन महलावत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

आमसभा को योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम,प्रफुल्ल सामंत राय,पूनम पंडित, बलविंदर सिंह बाजवा, आर एस होल, हरदयाल सिंह धालीवाल,डॉ.संजय “माधव”, पवन दुग्गल, राधेश्याम शुक्लावास, शुभम सिंह, पृथ्वी सिंह आदि ने संबोधित किया।

अमराराम और रणजीत राजू ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित है।