– रबी फसल के खरीद के पहले 15 दिन में ही प्रधानमंत्री के एम एस पी के दावे का भंडाफोड़ हो गया है

गुरुग्राम, हरियाणा।( दिनेश शर्मा “अधिकारी”) । शाहजहाँपुर-खेड़ा बार्डर पर किसान – नेता डॉ.संजय”माधव” ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बार बार कहा है, “एमएसपी थी, है और रहेगी”। लेकिन रबी फसल के खरीद के पहले 15 दिन में ही प्रधानमंत्री के दावे का भंडाफोड़ हो गया है। सरकारी वेबसाइट एगमार्क नेट द्वारा हर मंडी में प्रतिदिन हुई खरीद और उसके मूल्य के आंकड़ों के अनुसार केवल चने की फसल में ही 1 मार्च से 15 मार्च के बीच किसान को अपनी फसल एमएसपी से नीचे बेचने की वजह से 140 करोड रुपए का घाटा हुआ। यह किसान की लूट है अगर यही बाजार भाव चलता रहा और सरकार ने कोई दखल न दी तो केवल चने की फसल में इस साल किसान की 870 करोड रुपए की लूट होगी।

किसान आंदोलन का यह धर्म है कि आने वाला चुनाव हिंदू-मुसलमान पर नहीं पाकिस्तान-चीन के मुद्दे पर नहीं बल्कि जवान और किसान के मुद्दे पर होना चाहिए।

भाजपा इतने समय से कुर्सी पर बैठ कर किसानों का दमन कर रही है अब किसान इनकी कुर्सी हिलाने का काम करेगा।

– शुक्रवार की आमसभा को निम्नलिखित वक्ताओं ने सम्बोधित किया:

राजवीर सिंह,भगत सिंह,राधेश्याम शुक्लावास, ओमकार यादव,राजाराम मील, रणजीत राजू, मोहन नेता, मिश्रीलाल मीणा, बलबीर छिल्लर, सुरेंद्र मेहरा, गुरजीत सिंह,पेमाराम आदि।