बीकानेर -ओम एक्सप्रेस -अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर मोखराम धारणियां ने वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार ने पत्र लिखकर अनेक शिकार, दुश्कर्म, हमले आदि के करीब 14 मामलो के पकड़ें गये मुल्जिम मोडिया बावरी की हिस्ट्रीशीट खोल कर चालान करवाने बाबत अनुरोध किया है।उन्होंने पत्र में कहा कि हाल ही में जिस खुंखार शिकारी मोडिया पुत्र बगुराम बावरी निवासी मिंयाकोर को बाप वन विभाग और चाखू थाने की संयुक्त टीम को हमंने पकड़वाया है उससे हिरण के अवशेष बरामद हुई है।
वह कुख्यात शातिर शिकारी है तथा इससे वह पूर्व वन विभाग बाप जिला जौधपुर की अभिरक्षा से गच्चा देकर भाग चुका था। और आज तक फरार चल रहा था वह रोजाना चिंकारा हिरणों को मारकर उनका लगभग 50 किलो मांस मंहगे होटलों में सप्लाई करता रहा है। इसलिए शिकार करने के बावजूद रसूखदारों की सह से यह कानूनी पकड़ से बचता आ रहा था।इसके विरुद्ध बीकानेर , जोधपुर और जेसलमेर क्षैत्र वन रेंज और धानों में वन्यजीव शिकार, छेड़छाड़ दुष्कर्म और और मारपीट के लगभग 13-14मुकदमें दर्ज है ।लेकिन वह उन अपराधों को कोर्ट से छिपाकर तथा उपर से सिफारिश करवा कर अपराध को हर बार इकलौता केस बता कर कोर्ट से जमानत करवा कर छूट जाता तो है और अपने गिरोह के लोगों को साथ लेकर पुनः हिरण मार कर बेचने लगे जाता है।वहीं प्रक्रिया अपनाकर वह शिकारी अब भी फिर कोर्ट से छूटने हेतू प्रयासरत है ।
उन्होंने कहा कि बाप वन विभाग के क्षैत्रिय वन अधिकारी श्री बुधराम विश्नोई को निर्देश देकर शिकारी का कोर्ट से रिमांड लेकर आदतन शिकारी मोंडिया बावरी के पूर्व में दर्ज तमाम मुकदमों की प्रतियां निकलवा कर इस केस के साथ संलग्न कर ही कोर्ट में चालान करने हेतू पाबंद किया जाये तथा उसे हिस्ट्री शीट घोषित करवाया जाय।