– एमसीएचएन दिवस के चलते गुरुवार को कोविड टीकाकरण को मिलेगा विश्राम

बीकानेर, 17 फरवरी। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब पंचायतीराज के अधीन आने वाले प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों, अधिकारियों व कार्मिकों ने 1 दिन में अब तक का अधिकतम टीकाकरण करवाते हुए समाज को दिशा दी। कुल 4,244 के लक्ष्य के विरुद्ध एक ही दिन में 3,188 फ्रंटलाइनर द्वारा टीकाकरण करवाया गया। इससे पहले 1 दिन में अधिकतम टीकाकरण 10 फरवरी को हुआ था जब 3,175 फ्रंटलाइनर ने टीकाकरण करवाया था। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत ही कम समय और संक्षिप्त सूचना के बावजूद प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने निश्चय ही बढ़-चढ़कर टीकाकरण में भाग लिया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा मंगलवार देर रात तक शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों विभागों व प्रभारियों की मॉनिटरिंग की गई जिसके परिणामस्वरुप 75 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य हासिल हो पाया है।

उन्होंने बताया कि 8 स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीके लगाए गए जिसे जोड़कर कुल 3,196 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। 27 केंद्रों पर कुल 36 सत्रों का आयोजन कर कोविशील्ड की 330 वायल का उपयोग किया गया। सीएचसी बज्जू टॉप परफॉर्मर रहा जहां 259 के लक्ष्य के विरुद्ध 296 को टीके लगाए गए। सीएचसी पांचू पर 261, नोखा पर 208, लूणकरणसर पर 207, पूगल पर 188, हदां पर 181, कोलायत पर 175, खाजूवाला पर 169, जसरासर पर 153, महाजन पर 138 व सीएचसी गजनेर पर 121 का टीकाकरण हुआ। बीकानेर शहर में पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर 168 व एसडीएम जिला अस्पताल पर 33 का टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले भर में बच्चों व गर्भवतियों के टीकाकरण व प्रसव पूर्व जांच के लिए एमसीएचएन डे मनाया जाएगा इसलिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान नहीं चलेगा। 19 तारीख शुक्रवार को सभी वर्गों के लिए अंतिम मॉप अप राउंड चलाया जाएगा।