बीकानेर।राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर पुष्टिकर उत्थान संस्थान द्वारा प्रख्यात शिक्षाविद् एवं प्राचार्य जिला प्राथमिक शिक्षा संस्थान बीकानेर रमेश कुमार हर्ष का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। । श्री रमेश कुमार हर्ष के सम्मान समारोह का आरंभ पंडित गणेश जोशी द्वारा वेद मंत्रों से तिलक एवं स्वस्तिवाचन से किया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री गिरिराज व्यास और उपाध्यक्ष श्री गिरिराज जोशी द्वारा श्री रमेश हर्ष का माल्यार्पण किया गया।संस्थान के सचिव श्री ऋषि राज व्यास एवं कोषाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर जोशी द्वारा श्री रमेश हर्ष का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया।संस्थान के सदस्य कृष्ण कुमार पुरोहित द्वारा श्री रमेश हर्ष को साफा बांधा गया तथा मीडिया प्रभारी श्री उमेश पुरोहित द्वारा श्रीफल भेंट किया गया ।तत्पश्चात संस्थान की ओर से एक विनम्र अभिनंदन पत्र सामूहिक रूप से श्रीहर्ष को भेंट किया गया जिसका वाचन मंचस्थ गणमान्य व्यक्तियों की आज्ञा एवं आगंतुक सदस्यो के समक्ष श्री ऋषि राज व्यास द्वारा किया गया। इससे पूर्व समारोह का प्रारंभ वयोवृद्ध व्यक्तित्व श्री माणकचंद हर्ष के स्वस्तिवाचन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।श्री माणकचंद हर्ष का माल्यार्पण पुष्टिकर उत्थान संस्थान के संरक्षक श्री दाऊ लाल पुरोहित द्वारा किया गया। मंच संचालन श्री के. के. आचार्य द्वारा किया गया। समारोह में आदरणीय गौरी शंकर जी व्यास,विकास रंगा, श्रीकांत रंगा,गोपाल जोशी,अश्विनी कुमार व्यास, सुरेंद्र हर्ष, अशोक व्यास और मातृ शक्ति सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन श्री मानक चन्द हर्ष की आज्ञा से श्री रमेश हर्ष के आभार व्यक्त करने से हुआ।